बसना -विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बसना प्रखंड के द्वारा दिनांक 4. 7.2024 दिन गुरुवार को शाम 5:00 बजे शहीद वीर नारायण चौक बसना में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया ।
ज्ञात हो कि, राहुल गांधी ने भरी संसद भवन में शिव जी का फोटो लेकर आया और अपने बयान में कहा कि हिंदू देवी, देवता हिंसक होते हैं? उनके पास शस्त्र होता है ,हिंदू हमेशा डर फैलाते हैं ,हिंदू हिंसक होते हैं ? जैसे कई अनर्गल बातें हिंदू समाज ,हिंदू धर्म के प्रति कहा ?
जिसके विरोध मे हिन्दू समाज आक्रोसित होकर छत्तीसगढ़ के सभी प्रखंडों और ग्रामों में राहुल गांधी का पुतला दहन किया जा रहा है।
इस तारतम्य में बसना के मुख्य चौक शहीद वीर नारायण सिंह चौक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित होकर जुलूस निकालकर राहुल गांधी का पुतला जलाया गया।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सौरव अग्रवाल ने कहा कि,हिन्दु धर्म के प्रति राहुल गांधी का दृष्टिकोण हमेशा से घृणित रहा है ,वह बयान देता है कि , मैं सत्ता में आने पर हिंदु वादियों को देख लूंगा ?तो कभी बोलता है जय श्री राम बोलने वालों को देश से निकाल बाहर करूंगा। राहुल गांधी पहले खुद बताएं कि वो किस धर्म में आता है,, यदि वह अपना धर्म हिंदू नहीं मानता है, तो उसे गांधी सरनेम लिखने का कोई अधिकार नहीं है।
हिंदू समाज राहुल गांधी को बता रहा हैं कि, अगर हिंदू हिंसक होते तो उसका जवाब हिंसा से देते,संवैधानिक नहीं ।
राहुल गांधी किसी और धर्म के बारे में ऐसी टिप्पणी करके बताएं? उनको फिर पता चलेगा कौन हिंसक है और कौन अहिंसक है ।