सत्संगी कीर्तन पार्टी द्वारा सावनी रामायण का आयोजन देर रात्रि तक धार्मिक आयोजन से भक्ति की बह रही गंगा है - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 24, 2024

सत्संगी कीर्तन पार्टी द्वारा सावनी रामायण का आयोजन देर रात्रि तक धार्मिक आयोजन से भक्ति की बह रही गंगा है

 


सरसींवा- स्थानीय नगर में सत्संगी कीर्तन पार्टी द्वारा संगीतमय सावनी रामायण का आयोजन किया जा रहा है जहाँ भक्तों की भारी भीड़ रहती है जिससे यहां भक्ति की अविरल धारा बह रही है ।

सत्संगी कीर्तन पार्टी के प्रमुख घासीराम यादव ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे कीर्तन मंडली द्वारा भगवान भोलेनाथ के इस पवित्र सावन माह में संगीतमयी सावनी रामायण का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन पिछले 20 वर्षों से किया जा रहा है । इस पवित्र माह में रात्रि 9 बजे से देर रात्रि तक सावनी रामायण के साथ ही श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन कीर्तन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहते हैं अंत में आरती एव प्रसाद वितरण के साथ विराम देते हैं ।

इसी तरह हमारे कीर्तन पार्टी द्वारा कार्तिक माह में सुबह चार बजे प्रभात फेरी निकालते है जिसमे भजन कीर्तन करते हुए नगर के विभिन्न चौक चौराहों एवं बस्ती में भ्रमण करते है । जिससे पूरे कार्तिक माह तक धार्मिक माहौल रहता है एवं कार्तिक पूर्णिमा के दिन बाल भोज का आयोजन भी करते हैं जिसमें सैकड़ो बच्चों को भोजन कराते हैं । यह पूरा कार्यक्रम ग्रामवासियों के सहयोग से सम्पन्न होता है ।

कार्यक्रम के सफल संचालन में क्रमशः घासी यादव, गोपाल यादव, राधे आदित्य, कुंदन नामदेव, दुर्गेश यादव, राजेश, उदय, दिपक, कपिल, योगेश (छोटे कपिल), मंयक बड़गैया, कान्हा, पिलादाऊ, बरातु, तानु, फिरंगी, दिलचंद, भगवान प्रसाद, गौरव, अरूण, कार्तिक, सुरेश, प्रकाश का विशेष सहयोग मिल रहा है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer