बसना -सरस्वती शिशु मंदिर बसना में विगत दिनों विद्यालय के अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल सह सचिव रमेश कर एवं पूर्व छात्र दयानंद होता शिशु रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में शिशु भारती बाल भारती, कन्या भारती एवं किशोर भारती के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
सभी पदाधिकारियों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने तथा स्वयं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए भैया बहनों को विभिन्न पद के दायित्व निर्वहन के लिए पूर्व छात्र दयानंद होता ने शपथ दिलवाई एवं आशीर्वचन के रूप में अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित किया ।
सह सचिव रमेश कर ने आशीर्वचन में कहा कि, बचपन से छोटी-छोटी जिम्मेदारी आती है तो आगे चलकर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है ,अतः आज आपको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे तन मन धन से निष्ठा पूर्वक निभाएंगे । अध्यक्षं रामचंद्र अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई व शुभकामनाएँ प्रदान कर आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, प्राचार्य धनुर्जय साहू ,शिशु भारती, बाल भारती ,किशोर भारती एवं कन्या भारती प्रमुख आचार्य हीरालाल दास ,निरुपमा साहू , सुदेष्टा साहू एवं प्रमिला साहू उपस्थित थे।