प्राचार्य बलदेव मिश्रा के मार्ग दर्शन में एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधारोपण
बसना -वन महोत्सव सप्ताह अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कुड़ेकेल ( बसना) में एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृक्षारोपण किया गया।
गौरतलब है कि स्कूल नर्सरी योजना अंतर्गत पंकज राजपूत वन मंडलाधिकारी, सहायक डी एफ ओ अनिल भास्करन के निर्देशन एवं बसना रेंजर सुखराम निराला, सहायक रेंजर नवीन कुमार शर्मा के साथ परिसर प्रभारी जगबाई रत्नाकर द्वारा पिछले एक वर्ष से 1100 विभिन्न प्रजातियों के पौधों को समय - समय पर पहुंचाकर ,उचित देखरेख में सहेजकर बड़ा किया गया है।
जिसे आज इस विद्यालय में छात्रों , स्टाफ , जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम के गणमान्य नागरिकों के हाथों वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिदार , पूर्व सरपंच उसतराम पटेल, पंच - नरेन्द्र पटेल , बाबूलाल विश्वकर्मा , करण पटेल , प्रकाश पटेल एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों एवं स्थानीयजनो से प्राचार्य बलदेव मिश्रा ने अपील किया कि, जिस तरह आप अपने संतान की देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह पौधे लगाकर उसका देखभाल करें ,तभी हम भविष्य में स्वच्छ जलवायु एवं हवा मे साँस ले पायेंगे।