सरसींवा पुलिस एक्शन मोड़ मे बेक टू बेक ठगी के अपराध पर कार्यवाही..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 10, 2024

सरसींवा पुलिस एक्शन मोड़ मे बेक टू बेक ठगी के अपराध पर कार्यवाही.....

 



01. मिथुन कुमार शतरंज पिता फिरतराम शतरंज उम्र 29 वर्ष साकिन बड़े रबेली थाना मालखरौदा 
         02. वरूण साहू पिता स्व० कौशल प्रसाद साहू उम्र 25 वर्ष साकिन चिस्दा थाना हसौद 
03. संजय साहू पिता रोहित साहू उम्र 29 वर्ष साकिन हसौद थाना हसौद जिला सक्ती छ0ग0
   
                      
सरसींवा / नवप्रदेश - दिनांक 06.07.2024 को प्रार्थी पुनेश्वर प्रसाद साहू द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 06.07.2024 के 11:46 बजे प्रार्थी के मोबाईल नम्बर 9617665687 में अज्ञात मोबाईल नम्बर 83918-74076, 94761-62498 का धारक ऑनलाईन व्हाट्अप कालिंग कर स्कीन ब्रांडकास्ट के माध्यम प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड एवं बैंक एकाण्ट से नगदी रकम 4,88,896.80/ रू० (चार लाख अठासी हजार आठ सौ छियानबे रूपये अस्सी पैसा) ट्रांसफर कर धोखाधड़ी कर लिया है कि रिपोर्ट पर आरोपी मोबाईल नम्बर 83918-74076, 94761-62498 का धारक के विरूद्ध अपराध क्रं. 267/2024 धारा 318(4) भारती न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
         कायमी पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ के द्वारा आरोपियो की पता तलाश हेतु टीम गठित कर विवेचना करने हेतु ठीम गठित किया गया जिसके तारतम्य में एसडीओपी बिलाईगढ श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में विवेचना एवं आरोपियो की पतासाजी की गई । विवेचना दौरान प्रार्थी के भारतीय बैंक स्टेटमेंट एवं सायबर तकनिकी से मिथुन कुमार सतरंज पिता फिरतराम सतरंज बडे रबेली थाना मालखरौदा जिला सक्ती, वरूण साहू पिता स्व. कौशल साहू ग्राम चिस्दा थाना हसौद जिला सक्ती एवं संजय साहू पिता रोहित साहू साकिन हसौद थाना हसौद जिला सक्ती छ0ग0 को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो के द्वारा बताया गया कि करन अजगल्ले, अमित खुंटे ग्राम बडे रबेली थाना मालखरौदा के माध्यम से बिहार पश्चिम बंगाल के ठगी गिरोह के ब्यक्तियों से सांठगांठ कर प्रार्थी एवं अन्य लोगो से ठगी कर एटीएम कार्ड के माध्यम से रकम को असान सोल, वर्धमान, पश्चिम बंगाल के एटीएम से आहरण करना तथा आरोपियो के द्वारा अपने हिस्से में प्राप्त रकम में से 11500/- रू नगदी रकम, घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन, बैक पासबुक, चेक बुक जप्त किया गया है तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । ठगी के मुख्य आरोपियो की पतासाजी की जा रही है ।
 उक्त मामले की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी पतासाजी में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर प्र0आर0 धनेश्वर उरांव, जयराम साहू, फागूलाल निराला, सुमत डहरिया आरक्षक गौरीशंकर भारद्वाज, मूलचंद चंद्रा तथा सायबर टीम सउनि चक्रधर सिंह राठौर, कृष्णा महंत, विजय यादव का विशेष योगदान रहा है।

Post Bottom Ad

ad inner footer