परचेली कटेकल्याण पोटाकेबिन में मनाया गया प्रवेश उत्सव - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 10, 2024

परचेली कटेकल्याण पोटाकेबिन में मनाया गया प्रवेश उत्सव

 


 



*तारा मंडल शो को बच्चों ने किया पसंद *


दंतेवाड़ा-इन दिनों शालाओं-आश्रमों में प्रवेश उत्सव का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में पोटाकेबिन कटेकल्याण परचेली में प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ.आयोजन के दौरान बच्चों की वीडियो प्रोजेक्टर के साथ तारा मंडल शो दिखाया गया.अलग तरीके का यह शो बच्चों को खूब भाया. जहां एक बंद आकर्षक केबिन के अंदर ज्ञानवर्धक कार्यकम प्रोजेक्टर के साथ दिखाया गया.आसपास के स्कूलों से भी बच्चे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.लगातार हो रहे आयोजनों के बीच प्रवेश उत्सव का बच्चे भरपूर आनंद ले रहें है. पोटाकेबिन के अधीक्षक सुखराम पोडियम ने बताया कि प्रतिवर्ष यह आयोजन होता है लेकिन इस बार थोड़ा हटकर था. जिसे सभी ने पसंद किया. कार्यक्रम के बाद विशेष भोज का प्रबंध किया गया था. इस दौरान बीईओ पुष्कर वर्मा, बीआरसी हीरालाल ओयामी, प्रधानपाठक, संकुल समन्वयक सहित पालक उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer