हबेकांटा में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 24, 2024

हबेकांटा में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया


 

 बसना- शासकीय प्राथमिक शाला व उच्च प्राथमिक शाला हबेकांटा में गुरुपूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम बालिकाओं में कु. बेबिका नायक व कु सुहाना जगत ने सरस्वती पूजन किया। प्रधान पाठक पिरीत लाल पटेल ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि जो मेहनत करेगा उसे जरूर मंजिल मिलेगी । शिक्षक शंकर अग्रवाल ने कहा कि आप अच्छे विद्यार्थी बने,  गुरू जनों के बताये हुए मार्ग पर चलकर अपना भविष्य उज्जवल बनायें।आपको ये दिन हमेशा याद रहेंगे। छात्रो की ओर से भूपेश साहू व नैतिक प्रधान ने गुरु की महिमा का वर्णन किया । प्राथमिक शाला के छात्र अजय ने कहाँ कि वि‌द्यालय में हमें बहुत कुछ मिलता है, यहाँ आकर में खुश रहला हूँ। छात्रो ने शिक्षको से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शिक्षक तोप सिंह सिदार शिक्षिका - रिजवाना कुरैशी उपस्थित थी।

Post Bottom Ad

ad inner footer