UAPA और NDPS एक्ट के विवेचना के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 23, 2024

UAPA और NDPS एक्ट के विवेचना के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला


 

जिला प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकुर


 दंतेवाड़ा में कल दिनाक 21/07//2024 को UAPA( विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम) व एनडीपीएस एक्ट के विवेचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य वाचक के रूप में *माननीय श्री प्रवीण कुमार प्रधान विशेष न्यायाधीश (एनआईए कोर्ट) दंतेवाड़ा* शामिल हुए, उनके द्वारा विवेचना के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया, जिसमे मुख्य रूप से रेड के कार्यवाही के पहले, रेड के समय व रेड के बाद की जाने वाले कार्यों को नियम सहित बताते हुए और विवेचना को किस तरह से और सशक्त किया जा सके, उन्होंने इस कार्यशाला में दोनो एक्ट के मानक संचालन प्रक्रिया के साथ साथ विवेचना में होने वाले त्रुटियों बारे में भी अपने भी जानकारी साझा की।


°इस कार्यशाला में जिला दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम कुमार बर्मन , श्री कपिल चंद्रा एसडीओपी किरंदुल, उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर, आशा सेन डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी कल्पना वर्मा, डीएसपी नसर सिद्दीकी, डीएसपी रुचि वर्मा, डीएसपी अंजू कुमारी, डीएसपी कमलजीत पाटले, डीएसपी राहुल उईके, डीएसपी गोविंद सिंह दीवान, डीएसपी आशीष कुमार नेताम एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी के साथ साथ प्रत्येक थाने के उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक रैंक के विभिन्न विवेचक भी शामिल हुए।

Post Bottom Ad

ad inner footer