डेढ़ क्विंटल गांजा सहित दो गिरफ्तार * लग्जरी कार में कर रहे थे परिवहन, चेकिंग के दौरान पकड़े गये - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 16, 2024

डेढ़ क्विंटल गांजा सहित दो गिरफ्तार * लग्जरी कार में कर रहे थे परिवहन, चेकिंग के दौरान पकड़े गये


 


बसना - उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश की ओर मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन लगातार हो रही है। मुखबिर की सूचना या फिर चेकिंग अभियान के तहत् आरोपी पकड़े जाते हैं। प्रतिदिन भारी मात्रा गांजा का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा है। 10% वाहन पकड़े जाते हैं बाकी 90 % वाहनों जा रहे पकड़ में नहीं आते।

   सांकरा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी कि बसना की ओर से आ रहे कार ग्रेंड विटारा क्र,23-BH-9019-C पुलिस को देखकर अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से जारही ट्रक को पीछे से ठोकर  मारकर एक्सीडेंट कर दिया। कार को चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। जिसमे 02 ट्राली बैग एवं 04 प्लास्टिक बोरी में सीलबंद 147 पैकेट टेप /झिल्ली से लिपटा हुआ उसमेें मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में  आरोपी वाहन चालक (1) बाटाकृष्ण सतपथी पिता कृतिबास सतपथी   उम्र 48 वर्ष साकिन सोरो,बोरो,बालासोर,उड़ीसा (2)बगल में बैठी अर्चना पति राजेश अहिरवार उम्र 23 वर्ष साकिन मुड़वा जुड़वाखेड़ा नरयावली सागर (म.प्र) से पूछताछ करने पर उडिसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा से खरीदकर मध्य प्रदेश बिक्री करने हेतु ले जाना बताया। आरोपीयो को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से(1) 151.100 किलो  ग्राम गांजा कीमती 15.10.000रुपये (2)वाहन ग्रेंड विटारा कार क्र,23-BH-9019-C कीमती 14,00,000 रपये (3) नगदी रकम 20,000 रुपये (4) दो नग मोबाइल कि कीमती 15000 रूपयें कुल जुमला 29,45,000 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सांकरा 20बी नारकोटिक्स एक्ट/,281 BNS के तहत कार्यवाही की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer