वन विभाग बसना की टीम ने किया 10 लट्ठा बीजा,बल्ली सहित चिरान किया जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 16, 2024

वन विभाग बसना की टीम ने किया 10 लट्ठा बीजा,बल्ली सहित चिरान किया जब्त

 


 बसना -वन मण्डलाधिकारी महासमुन्द के निर्देशानुसार उप वन मण्डलाधिकारी सरायपाली अनिल कुमार भास्करन के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी बसना सुखराम निराला के कुशल संचालन में संदिग्ध निक्षेप स्थान की तलाशी के लिए वारंट क्रमांक 564 पर दिनांक 11जुलाई 2024 को स्टाफमय बसना रेन्ज की टीम सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रामभांठा अक्षय नंद एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बड़ेसाजापाली कांशीराम डड़सेना तथा वनरक्षकों के साथ आरोपी चंद्रकुमार पटेल पिता बंकर पटेल ग्राम जेवरा, ग्राम पंचायत गणेशपुर तहसील बसना, जिला महासमुन्द (छ.ग.) के घर एवं बाड़ी में तलाशी लिया गया।

 तलाशी के दौरान बीजा 10 लट्ठा 1.272 घ.मी., 2 नग बल्ली 0.064 घ.मी. कुल 1.336 घ.मी. को जप्त किया गया।

जिसका अनुमानित मूल्य 17574.00 रूपये है ,को जप्त कर पी.ओ.आर. नंबर 14406/20 दिनांक

11 जुलाई 2024 जारी किया गया। वारंट क्रमांक 563 दिनांक 11जुलाई 2024 में आरोपी क्रमांक (02) मुरली पिता सखाराम बंजारे ग्राम जेवरा, ग्राम पंचायत गणेशपुर तहसील बसना, जिला गहासमुन्द (छ.ग.) के घर में तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान साल चिरान 02 नग 0.032 घ.मी. को जप्त किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 2000.00 रूपये है। जप्त कर पी.ओ.आर. नंबर 14406/21 दिनांक 11जुलाई 2024 जारी किया गया, जब्त वनोपज उपभोक्ता डिपो बसना में रखा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है। सर्च वारंट एवं जब्ती की कार्यवाही में बसना परिक्षेत्राधिकारी एस. आर. निराला के साथ,भरतलाल साहू परिक्षेत्र वनपाल, टिकेश्वर साव वनरक्षक, श्रीमती जगबाई रत्नाकर वनरक्षक, ठाकुरराम पटेल वनरक्षक, हेमसागर रत्नाकर वनरक्षक, महेश कुमार धुव वनरक्षक, देवानंद सोनी वनरक्षक एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा वन सुरक्षा श्रमिको का विशेष सहयोग रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer