जिला प्रतिनिधि =भुनेश्वर ठाकुर
जिला मुख्यालय दंतेवाडा रावण डेंग स्थित बायपास पुल जो जेलबाड़ी से होते हुए चितालंका निकलती है, जो कि अत्यंत जर्जर स्थिति में है। पुल के दोनों और बड़ी-बड़ी गड्ढे हो चुके हैं, स्थिति यह है कि पुल में लगी सरिया भी उखडकर बाहर आ गई है ।रोजाना सैकड़ो की की संख्या में लोह अयस्क लेकर मालवाहक ट्रके इसी बाईपास पुल से होकर जाती है। लोक निर्माण विभाग रोड बनाने में व्यस्त है ,विभाग के आल्हा अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। लगता है कि किसी गंभीर हादसे का इंतजार बाद यह विभाग जागेगा पल के संबंध में हमने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से फोन पर जानकारी लेना चाहिए चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।अब तो समय ही बताएगा कि पुल में सुधार होगा मरहमपट्टी ।