शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलिहादेवरी में निर्वाचन प्रक्रिया से छात्र परिषद का गठन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 22, 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलिहादेवरी में निर्वाचन प्रक्रिया से छात्र परिषद का गठन

 



 बसना -विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलिहादेवरी मे  निर्वाचन प्रक्रिया के तहत छात्र परिषद का गठन किया  गया। निर्वाचन नियमों के अनुसार नामांकन, नाम वापसी एवं मतदान के द्वारा विद्यालय में सभी पदों पर चुनाव सम्पन्न हुआ। विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया से रूबरू कराने हेतु दो टीम गठित की गई थी, जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी मतदान अधिकारी भी नियुक्त किया गया था। इस चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने मतदान हेतु  दो बूथ बनाए गए थे । 

समस्त विद्यार्थियों ने अपने -अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान मे भाग लिया  । 

जिसमें शालानायक - उमेश यादव, छात्रा प्रतिनिधि - भार्गवी डड़सेना, उप शालानायक - दीपेश बंजारा, क्रीड़ा सचिव - समीर बारिक, सांस्कृतिक सचिव - पुष्पा चौहान, अनुशासन सचिव - योगेश प्रधान, स्वच्छता सचिव- भगवती डड़सेना, पुस्तकालय सचिव- रितु प्रधान, इको क्लब सचिव- दीपिका भोई निर्वाचित हुए । 

सभी छात्रों ने मतदान प्रक्रिया में पूरे उत्साह एवं जोश के साथ  भाग लिया। समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को प्राचार्य  एम .एल.मांझी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उक्त अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री मांझी  ने सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए  कहा कि, सभी पदाधिकारी गण पूरे सत्र भर शालेय विकास के कार्य में पूरे लगन एवं निष्ठा से कार्य करें । संपूर्ण निर्वाचन कार्य विद्यालय के छात्र संघ प्रभारी बी .के.भोई के निर्देशन पर संपन्न हुआ । इस दौरान सभी शिक्षक एवं  विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer