जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*जिले के शासकीय स्कूलों में प्रथम बार पालको शिक्षकों को और विभाग प्रमुखों की हुई’’मेगा’’ बैठक
*103 विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बच्चों की आधारभूत शिक्षा-दीक्षा को बेहतर बनाने किया विचार मंथन*
दंतेवाड़ा, 06 अगस्त 2024। जिले में शैक्षणिक वातावरण को उत्कृष्ट बनाने के साथ साथ पालकों और शिक्षकों की इसमें भूमिका को नये सिरे से आंकलन हेतु आज संपूर्ण जिले के शासकीय स्कूलों में पालको और शिक्षकों की मेगा बैठक का आयोजन किया गया। और इस आयोजन में पहली बार अन्य विभाग प्रमुखों को भी शामिल कर बैठक को वृहद रूप दिया गया। इस संयुक्त विचार मंथन का प्रमुख उद्देश्य जिले में शिक्षा के स्तर को और भी बेहतर बनाने के लिए सामूहिक भागीदारी तय करना मुख्य था।जैसा कि विदित है कि एक पूरी पीढ़ी में एक सकारात्मक बदलाव हेतु शिक्षा से बड़ा कोई माध्यम नहीं है। चूंकि प्राथमिक शालाओं से ही दिया गया शैक्षणिक ज्ञान और वातावरण ही बालकों के भावी जीवन की आधारशिला रखता है। इस कड़ी में आज जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम सहित समस्त आला अधिकारी विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर पालकों और शिक्षकों के मेगा बैठक में उपस्थित हुए।
इस क्रम में आयोजित बैठक में शामिल होने कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी आज हाई स्कूल बालपेट पहुंचे इस दौरान बैठक अन्य एजेंडों में चर्चा करने के उपरांत उन्होंने पालकों से आग्रह किया कि बच्चों को पढ़ाई का सही माहौल देने के लिए शाला प्रबंधन के साथ-साथ पालकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है। इस संबंध में पालक बच्चों से मध्यान्ह भोजन के वितरण, उनके खानपान के विषय में निरंतर जानकारी लेवे। ताकि बच्चों के शारीरिक विकास की निगरानी हो। इसके अलावा शालाओं क�