शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नयी शिक्षा,नीति पर हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 7, 2024

शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नयी शिक्षा,नीति पर हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम

 


 

जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर

* छात्रों को नयी शिक्षा नीति की दी गई जानकारी

दंतेवाड़ा, 06 अगस्त 2024। शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक श्री चैतराम अटामी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर विधायक द्वारा नयी शिक्षा नीति के प्रमुख प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति में छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए अवसरों को उपलब्ध कराया गया है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसके रोजगार परक प्रावधान है। जिससे नव प्रवेशित छात्र विशेष रूप से लाभान्वित होगें। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही व्यक्तित्व विकास की मुख्य कड़ी होती है और पालकों का दायित्वों है कि वे बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति महाविद्यालय में सुनिश्चित करावे। 

इस दौरान नव प्रवेशित बी.ए., बी कॉम. बी.एस.सी. के सर्वाधिक अंक प्राप्त 01 छात्र एवं 01 छात्रा को एनईपी एम्बेसडर मनोनीत कर विधायक द्वारा उन्हें आई कार्ड दिया गया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को एनईपी 2020 के संदर्भ में सेमेस्टर प्रणाली, क्रेडिट सिस्टम, जेनेरिक इलेक्टिव एवं वैल्यू ऐडेड कोर्स के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके पश्चात् (एनईपी संयोजक) सुश्री धारणा ठाकुर, नये शिक्षा नीति के प्रावधान एवं विशेषताओं को पी.पी.टी. के माध्यम से समझाया गया। इस अवसर पर प्राध्यापकगण श्री राजीव पानीग्राही, डॉ. शिखा सरकार डॉ. के.एम. प्रसाद डॉ. रत्नबाला मोहन्ती, सुश्री प्रभा मांझी, डॉ. दिनेश कुमार लहरी, श्री बंशीधर चौहान, श्रीमती सरला पैकरा, श्री सिद्धार्थ देवांगन, श्री दुष्यंत तारम श्री अमीत स�

Post Bottom Ad

ad inner footer