जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा -15 अगस्त को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों द्वारा कमलेश नाग और संतोष साहू पर लगाये गये दुर्व्यवहार के आरोप के मामले को लेकर भाजपा कार्यालय चितालंका में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप एवं संतोष गुप्ता ने कहा की विगत 02 दिनों से समाचार पत्रों में लिखा जा रहा है की भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा 15 अगस्त को जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया गया जबकि 15 अगस्त का जो डॉक्टरों के शिकायत का मामला सामने आया है वो संतोष साहू और विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी के पि ए कमलेश नाग के विरुद्ध है जिस पर जांच हो रही है और जांच होने तक कमलेश नाग को दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने स्वतः पि ए के पदभार से मुक्त कर दिया है,कमलेश नाग भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी है जिनकी पदस्थापना जिला अस्पताल में ही है इसलिए मामले पर डॉक्टरों के शिकायत उपरांत जांच हो रही है | भाजपा और विधायक चैतराम अटामी ने हमेशा डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का सम्मान किया है और आगे भी करते रहेंगे इसलिये मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक चैतराम अटामी ने पि ए कमलेश नाग को पदमुक्त कर दिया है | अखबारों में लिखा जा रहा है भाजपा पदाधिकारियों द्वारा डॉक्टरों से अभद्र व्यव्हार किया गया जो सरासर गलत और निराधार है डॉक्टरों की शिकायत पि ए कमलेश नाग और संतोष साहू के विरुद्ध है वे दोनों न ही भाजपा पदाधिकारी है और न ही भाजपा के सदस्य है,अगर होते तो दोषी पाये जाने पर भाजपा उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्काषित भी करती इसलिए भाजपा दंतेवाड़ा इस बात का स्पष्ट तौर पर खंडन करती है।