बसना - बसना नगर में चल रहे होटलों का औंचक निरीक्षण सूरज सिदार नगर पालिका अधिकारी, ललित सिंह नायब तहसीलदार के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना शहर होटलों में बन रहे मिठाई, नमकीन,नास्ते एवं खाद्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच करने अचानक नगरीय प्रशासन एवं राजस्व विभाग की टीम पहुंच कर सत्कार होटल, राजस्थानी होटल व रेस्टोरेंट मे चाय नाश्ता, भोजन बना कर परोसे जाने वाले खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई। जांच टीम के द्वारा राजस्थानी होटल की 05 किलो मिठाई को अमानक घोषित करते हुए 500 रूपये जुर्माना किया गया। सभी होटलों के मालिकों को समझाईश दी गई कि होटलों की साफ सफाई और खाने की सामग्री पर विशेष ध्यान रखें। उक्त अवसर पर नगर पंचायत बसना एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।