जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*80 लीटर पेट्रोल हुआ जब्त
दंतेवाड़ा, 07 अगस्त 2024। कार्यालय खाद्य विभाग प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यालय दंतेवाड़ा के विभिन्न प्रतिष्ठानों, दुकानों में आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई इस दौरान अवैध रूप से विक्रय के उद्देश्य से भण्डारित 80 लीटर पेट्रोल को जब्त किया गया। इस दबिश में फरसपाल चौक में स्थित ओम साईं सैलून से 3.50 लीटर, सौरभ, डेली नीड्स दंतेवाड़ा से 15 लीटर, नौशाद ख्वाजा गरीब नवाज गद्दा दुकान से 18 लीटर, सीताराम पान पैलेस से 6.50 लीटर, जमुना प्रसाद गुप्ता पान पैलेस से 47 लीटर, पेट्रोल बरामद हुआ। इसके अलावा इन दुकानों में अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु कोई सुरक्षा व्यवस्था अथवा उपाय भी नहीं किए गये थे। अतः अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल भंडार होने, व छत्तीसगढ़ एम.एस.एच.डी अनुशासन तथा नियंत्रण आदेश 1980 का उल्लंघन पाए जाने पर भंडारित ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल को जब्त किया गया। इस कार्यवाही के दौरान, खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार सोनवानी, सचिन कुमार, सहित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।