जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
*शिविर से संबंधित प्राप्त आवेदनों को तत्काल द्रुत गति से निराकरण करने के दिए निर्देश
दंतेवाड़ा, 07 अगस्त 2024। ‘‘राज्य शासन की मंशानुसार जिले में चल रहे जितने भी शिविर जैसे मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन,जन शिकायत, जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों को तत्काल द्रुत गति से निराकरण करें जैसा कि आप सभी जानते है कि जनहित से जुड़े मुद्दे होते है अतः इसमें किसी भी प्रकार से विलंब नहीं किया जाना चाहिए। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा उक्त आशय के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने गत दिवस पालक-शिक्षक एवं अधिकारियों की मेगा बैठक के संबंध में जानकारी ली और उक्त बैठक को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए अच्छा प्रयास बताते हुए आगे भी इस प्रकार की बैठक आयोजित करने के लिए अधिकारियों को कहा। साथ ही उन्होंने बैठक के प्रति उत्साह पूर्ण भागीदारी के लिए अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पालक, शिक्षकों और अधिकारियों की बैठक किया जाना राज्य शासन की महत्वाकांक्षी पहल है। इसके तहत मध्यान्ह भोजन का मॉनीटरिंग, छात्रों एवं टीचर की उपस्थिति, अवकाश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रस्तुति, स्कूल के मरम्मत की आवश्यकता, शाला त्यागी अप्रवेशी बच्चों की स्थिति जैसे विभिन्न विषयों पर पालक-शिक्षक के साथ साझा किये जाने से निरंतर मॉनिटरिंग हो सकेगी। और अंततः स्कूलों का शैक्षणिक वातावरण बदलने के साथ बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार आयेगा।