जिला पंचायत सभापति नोवीना अमृत लाल जगत ने आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 16, 2024

जिला पंचायत सभापति नोवीना अमृत लाल जगत ने आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

 


  बसना-विकास खंड बसना के ग्राम संत पाली में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन जिला पंचायत सभापति नोवीनाअमृत जगत ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति ने अपने उद्बोधन पर कहा कि बड़ी अच्छी बात है कि इस ग्राम पंचायत में तीन-तीन आंगनवाड़ियां केंद्र हैं आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने से गांव के वंचित बच्चों को अब बेहत्तर सुविधा मिलेगी साथ ही उनका भविष्य भी उज्जवल होगा उन्होंने आगे कहा आंगनबाड़ी केंद्र में कमरे का विद्युतीकरण,शौचालय, बच्चों के खेलने के लिए खिलौने,किताब,खेल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी ताकि इस केंद्र के अंदर बच्चों के बचपन का सही तरीके से विकास हो सके।

उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश निषाद सचिव सारथी बेहरा

,आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक कु. निशा बघेल भगवान प्रसाद सेठ,देव कुमार सिदार,कौशल कुमार करसल,शोभन सिंह राय,घनश्याम साहू,रेखा चौहान, लुमती चौहान ,राजिम चौहान,प्रीति भोई,मायावती चौहान रूपलाल चौहान,उपेंद्र चौहान,मलिक चौहान,हुसैन साहू,दयालाल चौहान एवं  ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer