बसना- जाड़ामुड़ा धान खरीदी केंद्र में हुए 2 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में अब तक कुल 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुका है जिसमें समिति प्रबंधक मुख्य आरोपी उमेश भोई और अन्य एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले के अधिकांश आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। आखिर इन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी जबकि इस मामले के अनेक आरोपी खुले आम घूम रहे थे। मीडिया में लगातार ख़बरों के प्रकाशन के बाद बसना पुलिस सक्रिय होकर 14 आरोपियों में दो आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
बता दें कि खरीफ फसल वर्ष 2023 - 24 में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत धान खरीदी केंद्र जाड़ामुड़ा में फर्जी तरीके से खेतों का रकबा (क्षेत्रफल) बढ़ाकर धान की खरीदी की गई, यहां 200 एकड़ से भी ज्यादा रकबा (क्षेत्रफल) गलत तरीके से बढाया गया और करीब 2 करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगाया गया। इस मामले में समिति प्रबंधक एवं 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित 11 किसान दोषी पाये गये है। सभी के खिलाफ बसना थाने में धारा 420, 120 बी , 467, 468, 471 एवं 34 के तहत FIR दर्ज हो चुका है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जाड़ामुड़ा घोटाले के मुख्य आरोपी उमेश भोई को सात माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अन्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर घुम रहे हैं।
बता दें कि गलत तरीके से अपने खाते मे चढ़वाकर लाखों रुपये का धान बेचे हैं और उन्ही रुपयों से मालामाल हो गये ।जबकि वास्तविक किसानों को उनके धान का पैसा अब तक नहीं मिला। बसना विधानसभा क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब देखना होगा कि बचे हुए आरोपियों को पुलिस कब गिरफ्तार करेगी।