जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा, 02 अगस्त 2024। महिला बाल विकास के द्वारा आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय समीक्षा सह कार्यशाला का आयोजन गीदम विकासखंड के जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ वृक्षारोपण कार्यक्रम, इस सप्ताह चलने वाले स्तनपान सप्ताह, तथा यूनिवर्सल अंडा वितरण कार्यक्रम पर विशेष फोकस किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री चैतराम आटामी ने अपने संबोधन में कहां की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की जवाबदेही मात्र जैसे बच्चों का देखरेख, शिशुवती माता और गर्भवती माता का अच्छे से देखभाल करना ही नहीं है। बल्कि छोटे बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा एवं संस्कार देना भी है इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं को अपने स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करना भी उनका एक अहम दायित्व है। इस दृष्टि से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक ऐसा महत्वपूर्ण कर्मचारी है जिसके कंधों पर विराट सामाजिक जिम्मेदारी रहती है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं स्वास्थ्य एवं सामजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। श्री अटामी ने आगे कहा कि जिले के कलेक्टर के द्वारा भी इस उद्देश्य के तहत लगातार आंगनबाड़ी और पोषण केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जाता रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आंगनबाड़ी भवनों कें रखरखाव संबंधी समस्याओं पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत करायें। जिले में कुपोषण की स्थिति पर उन्होंने कहा कि कुपोषण को हराने में बच्चों के खानपान पर ध्यान देना तो जरूरी है साथ ही ग्रामीण समुदाय के बीच शुद्ध पेयजल की �