उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने किया एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण, विधायक ने आमजनों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 5, 2024

उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने किया एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण, विधायक ने आमजनों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश





बसना-नगर स्थित मंगल भवन प्रांगण में श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में 'एक पेड़ मां के नाम' पौधारोपण महाअभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि व नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के संदेश के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री सुमित अग्रवाल ने पेड़-पौधों की उपयोगिता एवं महत्व बताते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा की पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेते हुए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण महाअभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा। पौधारोपण कार्यक्रम में नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने की अपील की। 

      गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर पौधा लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत की थी। उन्होंने इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक नागरिक से मां के सम्मान के स्वरूप में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की थी।

       इस अवसर पर अग्रवाल महासभा अध्यक्ष डॉ एनके अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, राईसमील एसोसिएशन अध्यक्ष अजय अग्रवाल,  किशोरी लाल अग्रवाल, कश्मीरी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, देवचरण अग्रवाल, सावर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, जयभगवान अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, पार्षद व स्काउट गाइड संघ अध्यक्ष शीत गुप्ता, उपाध्यक्षगण विकास वाधवा, कामेश बंजारा, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच उन्नति शाखा एवं अग्रवाल महिला मण्डल की महिलाएं सम्मिलित हुये।

Post Bottom Ad

ad inner footer