विकासखंड स्तरीय ई एल टी आई स्पोकन ट्रेनिंग का कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल बड़ेटेमरी विकासखंड बसना में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री पूर्णानंद मिश्रा, प्रशिक्षण को और अधिक कारगर और प्रभावी बनाने के लिए दिशा निर्देश और मार्गदर्शन दिया। उद्द्बोधन की इस कड़ी में और कहा कि अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने शालाओं में इसे इम्प्लीमेंट करें। । इसके पश्चात नवनियुक्त विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री पूर्णानंद मिश्रा ने भी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि अंग्रेजी भाषा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इस प्रशिक्षण से अंग्रेजी भाषा के प्रति झिझक को दूर कर भाषाई क्षमता विकास पर जोर देने कहा।प्रशिक्षण में बतौर डी आर जी प्रशिक्षक श्री गजानन भोई, श्री सिर्भय सिंह चौहान, , श्री राजू साहू श्री कौशिक सामल द्वारा प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में स्वयं के बारे में बताना, फाइंडिंग ट्विन्स ,स्टोरी ऑफ माई लाइफ डिबेट,फेस डिस्क्रिप्शन, चित्रों , में गलती ढूढना, मॉक विज्ञापन तैयार करना,समूह गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण , दिए गए घटनाक्रम में ड्रामा,अधूरी कथानक को पूर्ण कथा के रूप में प्रस्तुतिकरण उक्त सभी गतिविधियों में प्रशिक्षार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। साथ ही साथ डी आर जी गजानन भोई ने गतिविधि के साथ एक्शन सांग मेकिंग मेलोडीज इन माई हार्ट जबरदस्त तरीके से प्रस्तुत किया गया।एवं डी आर जी सिर्भय चौहान ने भी एक ओल्ड सांग प्रस्तुत करते हुए सभी को मोटीवेट किया। डी आर जी राजू साहू ने मॉड्यूल के अनुसार सभी गतिविधियों कराया ।डी आर जी कौशिक सामल ने भी बड़ी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण पर जोर देते हुए गतिविधियों विस्तृत चर्चा किया। प्रशिक्षार्थियों ने इस अंतिम दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इसी के साथ प्रशिक्षण का अंतिम दिन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
Post Top Ad
Wednesday, August 14, 2024

Home
Unlabelled
इएलटीआई स्पोकन इंग्लिश ट्रेनिंग द्वितीय चरण सम्पन्न
इएलटीआई स्पोकन इंग्लिश ट्रेनिंग द्वितीय चरण सम्पन्न
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)