दूरस्थ ग्राम पंचायत चोलनार में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर * शासकीय योजनाओं से ग्रामीण हुए लाभान्वित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 8, 2024

दूरस्थ ग्राम पंचायत चोलनार में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर * शासकीय योजनाओं से ग्रामीण हुए लाभान्वित



*गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ 11 शिशुओं का हुआ अन्नप्राशन*

दंतेवाड़ा, 08 अगस्त 2024। कुआकोंडा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत चोेलनार में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया। उक्त शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न मांगों और समस्याओं के 508 आवेदन लगभग प्राप्त हुए थे और मौके पर ही लगभग 110 आवेदनों को निराकृत किया गया। उक्त जनसमस्या निवारण शिविर में चोलनार के अलावा अन्य ग्रामो के निवासी भी भारी संख्या में उपस्थित हुए। जहां पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण की समस्याओं को विधिवत त्वरित निराकरण करने की पहल की गई। इस शिविर में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन के द्वारा लगाई गई विभागों द्वारा स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए विभाग प्रमुखों से कहा गया कि शासन की जितनी भी जनकल्याणकारी योजना है इसका लाभ शिविर स्तर पर आए पात्र हितग्राहियों को अवश्य दिलायें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत शिविर में आए ग्रामीणों को एक-एक पौधा भी वितरित करें। कार्यक्रम के अंत में सीईओ ने गायत्री प्रज्ञा पीठ प्रांगण में नारियल के पौधे का भी रोपण किया। इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग द्वारा 8 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 11 शिशुओं के अन्नप्राशन की रस्म अदायगी की गई। साथ ही आधार कार्ड से संबंधित 53 आवेदन में 34 आवेदनों को अपडेटसन, 19 नवीन आधार कार्ड बनाए गये। 

Post Bottom Ad

ad inner footer