जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*तुड़पारास, भोगाम, भैरमबंद ग्रामों की दीदियों को दिया गया फूलो की खेती का प्रशिक्षण
दंतेवाड़ा, 08 अगस्त 2024। जिला प्रशासन और बिहान योजना अंतर्गत जिले के महिला स्व सहायता समूह की दीदियों को फूलो की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है इस क्रम में उद्यानिकी विभाग और सीएसआईआर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के डायरेक्टर अजीत शासनी के मार्गदर्शन मे वैज्ञानिक डॉ. पुनीत सिंह चौहान, डॉ शशांक कुमार मिश्रा के द्वारा महिला समूह की दीदियों को फूलो की खेती का प्रशिक्षण तथा 60000 पौधे वितरण किया गया। बता दें कि यह प्रशिक्षण जिला दंतेवाड़ा के गाँव तुड़पारास, भोगाम, भैरमबंद में को दीदियों को दिया गया। फूल उत्पादन के पश्चात महिला समूहों द्वारा फूलों से माला एवं गुलदस्ते बना कर माँ दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा के प्रांगण में विक्रय किया जाएगा।