जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाडा =जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।मंगलवार संध्या 05 .35 बजे तूलिका कर्मा जगदलपुर से दंतेवाड़ा वापस जा रही थी , इसी बीच मारेंगा,तोकापाल के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में उनका पी एस ओ और एक सुरक्षा कर्मी सहित पांच लोग घायल हुए हैं ।सभी को हाथ पैर में चोट आई है, हादसे की जानकारी मिलते ही केशलुर एसडीओपी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत घायलों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर पहुंचाए । बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में दूसरे वाहन को बचाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी पेड़ से जा टकराई घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा को गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर करने की तैयारी की जा रही है।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट