कृष्ण जन्माष्टमी पर ग्राम पंचायत हीरानार में हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 27, 2024

कृष्ण जन्माष्टमी पर ग्राम पंचायत हीरानार में हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित


 

जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर


दंतेवाडा जिले के गीदम जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरानार में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर ग्राम पंचायत की ओर से प्रतिवर्ष कि तरह इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आसपास के ग्रामीण जनों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जनपद सदस्य श्री रामुराम नेताम मुख्य अतिथि के रुप पधार कर बालीबाल, कबड्डी, खो खो,मटकीफोड कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। खिलाडियो द्वारा बड़ चढ़कर भाग लिया गया, ग्राम पंचायत मे मेले जैसा माहौल देखने को मिला। दोपहर से संध्या काल तक दर्शको कि भीड़ उमडी रही, खेल प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात विजताओ को पुरुष्कार एवम नक़द राशि प्रदाय किया गया। लोगो ने ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव, सहित आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।

दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer