दंतेवाड़ा में अति संवेदन शील मंगनार, आलनार और तनेली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 15, 2024

दंतेवाड़ा में अति संवेदन शील मंगनार, आलनार और तनेली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा

 


जिला प्रतिनिधि  =भुनेश्वर ठाकुर


*थाना बारसूर के मंगनार, थाना किरंदुल के आलनार तथा थाना अरनपुर के ग्राम तनेली में जवानों ने ग्रामीणों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस* 

*जवानों को अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए ख़ुश, अपनी समस्याओं से कराया अवगत*

 *दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा ग्रामीणों को किया गया मिष्ठान वितरण* 


जिला दन्तेवाड़ा में आज दिनांक 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के 78 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर DRG तथा बस्तर फाइटर्स के साथ साथ सीएएफ के जवानों द्वारा दंतेवाड़ा ज़िले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में राष्ट्रध्वज फहराया गया। ये सभी वह गाँव है जिन्हें धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है और जहाँ बीते वर्षों में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों की आमद ख़त्म करने में सफलता मिली है। DRG बस्तर फाइटर के जवान इन गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुख़ातिब हुए। ग्रामीण जवानों को अपने बीच पाकर बहुत ख़ुश हुए और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने का न्यौता दिया जिसे जवानों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए ग्रामीणों के साथ राष्ट्रध्वज फहराया। इस स्वतंत्रता दिवस पर जवानों द्वारा ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण किया गया। ग्रामीणों ने जवानों को बताया कि इस गाँव में अब शांति व्याप्त है और हम सभी सुरक्षित महसूस कर रहे। बहरहाल अभी गाँव में सड़क, पानी जैसी कुछ बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है जिसे प्रशासन के माध्यम से माँग किया गया है। जवानों ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल भेजने के लिए कहा साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया। 

Post Bottom Ad

ad inner footer