सरसींवा - जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत खम्हरिया के गोपालपुर तालाब के पास नाला से लगभग 200-300 मीटर नाला के मिट्टी कटाव को रोकने और स्थिरता बनाये रखने के लिए नाले मे रिटेर्निंग बनाया गया है, जोकि नरेगा विभाग से 19.93 लाख की लागत से बना हुआ है
क्षेत्रीय लोगो के अनुसार गुणवाता को ग्राम पंचायत सरपंच और तकनिकी सहायक द्वारा मिल कर ऐसी तैसी कर रखे है, जगह जगह मे सरिया दिख रह, जगह जगह मे हनी गेप दिख रह, वाल का प्लास्टर नहीं किया गया है, 40MM गिट्टी, मुरुम, 1500 बोरी आस पास सीमेंट इत्यादि का काम बिल बनाया गया है। फाउंडेशन मे बड़े बड़े स्टोन का उपयोग किया गया है
कठोर मिट्टी तक या उचित गहेराई मे फाउंडेशन का खोदाई तक नहीं किया गया है। RCC ढलाई को कंक्रीट की उचित ग्रेड मे नहीं डाला गया है M20 की ढलाई होने के जगह मे M10 मे ढलाई कर दिया जा रहा जहा एक बोरी सीमेंट मे 6 तगाडी रेता 10 तगाडी गिट्टी डालना चाहिए वहा रेता को 12-15-18 तगाडी एक एक बोरी सीमेंट मे डाल दिया जा रह इस विषय मे क्षेत्रीय लोगो के द्वारा कलेक्टर को शिकायत भी किया गया है।
मुख्या रूप से पुरे कार्य की गुणवत्ता को घटिया होने की पीछे तकनिकी सहायक और इंजीनियर है क्योंकि इनके निगरानी मे सभी कार्य होने होते है क्योंकि सिविल वर्क के लिए मटेरियल की गुणवत्ता कार्यों की रूप रेखा नक्शा इन सब का जानकारी एक इंजीनियर को होता है सभी सिविल विभाग का इंजीनियर होते है ।
वर्जन -
सरपंच - कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत खम्हरिया के सरपंच से फ़ोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गयी परन्तु बात फ़ोन नहीं उठाया गया।
तकनिकी सहायक - खम्हरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के तकनीक सहायक से फ़ोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गयी उसके द्वारा भी फ़ोन नहीं उठाया जा रहा है।