बसना -छत्तीसगढ़ पत्रकार कल्याण महासंघ के तत्वावधान में मंगलवार दिनांक 10 सितंबर 2024 को बसना के मंडी प्रांगण में स्वर्गीय श्री गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कार साहित्य सेवा समिति के साहित्यकारों को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।
बसना विधायक डॉ. सम्पत लाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में पत्रकार कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सेवकदास दीवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत मातृ वंदना से की गई। नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक नृत्य का मंचन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में पत्रकारिता, सेवा, शिक्षा, कला, साहित्य, चिकित्सा आदि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी तारतम्य में डिजेन्द्र कुर्रे, डॉ.सुकमोती चौहान, प्रेमचंद साव, शरण दास जी को शिक्षा के क्षेत्र में तथा मानक दास मानिकपुरी, विनोद कुमार जोगी, धनीराम नंद मस्ताना, गणपत देवदास, गोकुलानंद चौहान को साहित्य के क्षेत्र में लोक कला क्षेत्र में पुरूषोत्तम चौहान, राजन कर को विशेष योगदान हेतु स्वर्गीय श्री गणेश शंकर विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान अलंकरण से सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति में मुख्य संयोजक सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार महा कल्याण संघ, प्रवीण खरे प्रदेश महासचिव,आर के दास प्रदेश सह सचिव ,अभय धृतलहरे सहित अन्य पत्रकारों ने बधाई दी है।