राज्य सरकार बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही स्कूलों से उनकी दूरियां मिटाने का कार्य निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से कर रही है। जिससे आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है। इससे बालिकाओं के शिक्षा में बाधा बनने वाली दूरियां तो दूर हुई है, साथ ही बालिकाओं के स्कूल छोड़ने की दर में भी कमी आई है। योजनान्तर्गत शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से नि:शुल्क साइकिल वितरण की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा के साथ ही परिवहन सुविधा उपलब्ध करना है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिथिडीह में कक्षा 9 वीं के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत नि:शुल्क सायकल वितरण किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल आगमन पर ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया इसके बाद विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद 9वीं की छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साइकिल वितरण छात्रों को बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के कर कमलों से साइकिल वितरण किया गया। नि:शुल्क साइकिल पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आई. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में छात्राओं को लाभ मिल रहा है। इससे दूर-दराज से स्कूल आने वाली छात्राओं को अब काफी सहूलियत हो रही है। इससे पढ़ाई-लिखाई में कोई परेशानी नहीं होगी और छात्राओं के शैक्षणिक विकास में बढ़ोतरी होगी। सरस्वती साइकिल योजना से बेटियों की शिक्षा की राह आसान हुई। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शिक्षा के जीवन में महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई करते हुए भविष्य संवारने को कहा।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल पिथौरा अध्यक्ष नरेश सिंघल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, सरपंच पूर्व नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष देवेश निषाद, श्रीमती सुनीता शैलेन्द्र डड़सेना, उपसरपंच अनिल चौधरी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रधान,युवा मोर्चा मण्डल पिथौरा अध्यक्ष विजयराज पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रीना गर्ग, विधायक प्रतिनिधिगण अरविंद मिश्रा, सुमित अग्रवाल, छबीलाल रात्रे,अनुप अग्रवाल, पुष्पराज गजेन्द्र,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय भोई, महिला मोर्चा जिला सदस्य श्रीमती अंजली पाण्डे, महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती वर्षा सोनी,प्राचार्य विजय बरिहा, संजय गोयल,अशोक डड़सेना, गजानंद साहू, मन्नुलाल डड़सेना, खेदुराज सिन्हा, रामाधीन सिन्हा, द्वारिका पटेल, होरीलाल पटेल, नरेश यादव, राजेन्द्र सिन्हा, शिक्षकगण, छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या पालकगण उपस्थित रहे।