बसना -शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु छत्तीसगढ़ शासन सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यकम विकासखंड पिथौरा के ग्राम किशनपुर स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। मां सरस्वती एवं भारत मां पूजा अर्चना कर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किशनपुर के 55 छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सरस्वती साइकिल योजना के तहत सायकल वितरण किया।
उपस्थित जनसमूह संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा में राज्य की बेटियों का हौसला एवं आत्मविश्वास बढ़ रही है। शिक्षा की विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने इस योजना का लाभ हर बेटियां तक पहुंचा रही है। सरकार बेटियों को मिडिल से हाई और हाई से हायर सेकेण्डरी तक की शिक्षा के लिए प्रेरित करने सरस्वती सायकल योजना का लगातार विस्तार कर रही है। दूर-दराज से आने वाले छात्राओं के लिए यह योजना वरदान की तरह उपयोग आई है। अब शिक्षा प्राप्त करने में स्कूल से घर की दूरी बाधा नहीं बनेगी। जीवन में शिक्षा का महत्व बहुत है। अतिथियों एवं अधिकारियों ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में विधायक डॉ.सम्पत ने पौधारोपण भी किया।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा मण्डल पिथौरा अध्यक्ष नरेश सिंघल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ नेता कैलाश अग्रवाल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती किरण अग्रवाल,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, उप प्राचार्य ऋषिकेश बारीक,मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू,विधायक प्रतिनिधिगण अनुप अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विजय पटेल,कोलता समाज अध्यक्ष थबीर साहू,पूर्व नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष देवेश निषाद, सेवा निवृत्त शिक्षक विश्वनाथ प्रधान, पूर्व जनपद सदस्य सीताराम सिन्हा,बीईओ केके ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्षगण अजय डड़सेना, राजेश विशाल,उपाध्यक्ष संतोष प्रधान,महिला मोर्चा प्रभारी वर्षा सोनी,गजेन्द्र चौधरी, सोनू छाबड़ा, कलपराम साहू, मनमोहन जैन, सतीश प्रधान, सुरेन्द्र पाण्डे, किशोर पटेल, श्रीमती मंजुलता दास, त्रिलोचन प्रधान, पुनीत सिन्हा, जगत प्रधान, गौरव प्रधान, सुख सागर जगत, मनहरण यादव, आनंद प्रधान, प्रमोद प्रधान ,शिक्षक शिक्षिका,पालकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन उत्तम साहू ने सफलतापूर्वक किया।