रायपुर- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर के श्री बालाजी अस्पताल पहुंचकर वहां उपचार के लिए भर्ती बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक डॉ संपत अग्रवाल से मिलने तत्काल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से विधायक सम्पत अग्रवाल के इलाज के संबंध में जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्री अग्रवाल को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनायें दी।
बता दें कि विगत दिनों शुक्रवार को रात्रि बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल के सीने में दर्द उठा तभी तत्काल अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ले जाया गया। जहां पर अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ एन के अग्रवाल के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण की गई जिससे हार्ट अटैक की जानकारी मिली। वहां से तत्काल एम्बुलेंस के द्वारा श्री बालाजी अस्पताल ले जाया गया। डॉ देवेंद्र नायक की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। बहरहाल विधायक बसना की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जैसे ही बसना विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ संपत अग्रवाल के हार्टअटैक की ख़बर फैली। क्षेत्र के लोगों ने अपने अपने स्तर पर भगवान से प्रार्थना कर अपने चहेते लोकप्रिय विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।