छू लो आसमान संस्था’’ के चार विद्यार्थियों का ’’एमबीबीएस’’,के लिए हुआ चयन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 4, 2024

छू लो आसमान संस्था’’ के चार विद्यार्थियों का ’’एमबीबीएस’’,के लिए हुआ चयन

 


जिला प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकु

*कलेक्टर ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए दी बधाई*

दंतेवाड़ा अगर इंसान अपने लक्ष्य को पाने की ठान ले तो कामयाबी स्वतः ही उसके कदम छूने लगती है। आखिर एक इच्छा शक्ति के बलबूते ही मानव आज तक सफल होता आया है। ऐसे ही दंतेवाड़ा जिले के छू लो आसमान संस्था के चार मेधावी विद्यार्थियों राहुल जव्वा, आर्ची लोधी, अमृता सोड़ी और नरगिस मार्कम ने भी अपना मुकाम हासिल किया है। जिनका चयन प्रथम दौर की काउंसलिंग में छत्तीसगढ़ के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ’’एमबीबीएस’’ कोर्स के लिए हुआ है। इस शानदार उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने इन विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ज्ञात हो कि छू लो आसमान संस्था में अध्ययनरत राहुल जव्वा का चयन बिलासपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में, कुमारी आर्ची लोधी को रायगढ़ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में, कुमारी अमृता सोड़ी का चयन जगदलपुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में तथा नरगिस मार्कम को राजनांदगांव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त हुआ है।

 इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा इन विद्यार्थियों के एडमिशन के लिए आवश्यक राशि को तत्काल उपलब्ध कराया गया है। साथ ही इस प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की सहायता करने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि सभी चयनित छात्रों की एडमिशन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। इस तरह आगामी काउंसलिंग राउंड में और भी विद्यार्थियों के चयनित होने की उम्मीद जताई जा रही है। ज्ञात हो कि छू लो आसमान संस्था जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए विशेष प्रकार की नीट, जेईई की पढ़ाई के लिए कोचिंग दी जाती है। 

Post Bottom Ad

ad inner footer