अधिवक्ता अनुरोध पटेल का जन्मदिन सीनियर्स डे के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाएगा,,, - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 3, 2024

अधिवक्ता अनुरोध पटेल का जन्मदिन सीनियर्स डे के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाएगा,,,

अधिवक्ता अनुरोध पटेल का जन्मदिन सीनियर्स डे के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाएगा,,,

सारंगढ़,,अधिवक्ता अनुरोध पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अनुरोध कुमार पटेल द्वारा अपने पिता एवम संघ के सबसे वरिष्ठ एवम् विख्यात क्रिमिनल लायर श्री रोहित कुमार पटेल जी को उनके ख्यातिलब्ध काल की लगभग 40वर्ष पुरानी तस्वीर जिसमे संघ के प्रथम संस्थापक पीढ़ी के अन्य अधिवक्ता भी शामिल हैं,भेंट की गई।इस अवसर पर अनुरोध कुमार पटेल द्वारा संघ के सभी सीनियर्स का भी साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।अपने उद्बोधन में अपने दादा स्वर्गीय श्री कार्तिकेश्वर प्रसाद पटेल जी को स्मरण करते हुए अनुरोध कुमार पटेल द्वारा कहा गया कि मेरे दादाजी व पिताजी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए आज मैने जो मुकाम हासिल किया है उसमे सभी सीनियर्स का मार्गदर्शन भी बतौर गुरु रहा है,वहीं अनुरोध कुमार पटेल के जूनियर्स और सहयोगी अधिवक्ताओं द्वारा उनके इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर प्रत्येक वर्ष 3 सितंबर को उनके जन्मदिन को सीनियर्स डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।।

Post Bottom Ad

ad inner footer