गोपालपुर स्वस्थ केंद्र की तरफ से शास. मिडिल स्कूल पिपर भवना ते में नेत्रदान का राष्ट्रीय पखवाड़ा लगातार जारी
गोपालपुर- कलेक्टर श्री धर्मेश साहू एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर.निराला के निर्देश पर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र वैष्णव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अन्धत्व निवारण एवं अल्पदृस्टि कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा चलाया जा रहा है इस पखवाड़ा में स्कूलों में जन जागरूकता कार्यक्रम रखकर स्कूली बच्चों व ग्रामीण पलको को नेत्रदान करने की अपील की गई ।नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन शास. मिडिल स्कूल पिपर भवना ते और शास. मिडिल स्कूल गिरसा में अलग अलग जागरूकता रैली निकाली गई स्कूली बच्चों को नेत्रदान करने शपथ दिलाया गया एवं साथ ही साथ सभी स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें गिरसा मिडिल स्कूल के 5 बच्चों को रिफ्रेक्टिव एरर पाया गया और कुछ बच्चों में बिट्टस्पोट के लक्षण पाए गए सभी स्कूली बच्चों को नेत्र से संबंधित बीमारियों के बारे में एव उसके बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया स्कूली बच्चों को मोबाईल स्क्रीन से दूर रहने की अपील किया गया ।। इस पखवाड़ा कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेत्र सहायक अधिकारी श्री हरीश वर्मा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री मनीष साहू व सी.एच. ओ. खगेश्वरी साहू एवं स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए ।।