जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की मिली जानकारी साथ ही हुए लाभान्वित*
*शिविर में तुमरीगुंडा, चेरपाल, कऊरगांव, मुचनार, रोंजे, कासोली, गुटोली, मुस्तलनार तथा गुमलनार एवं अन्य पंचायत के ग्रामीण हुए *
दंतेवाड़ा-जिले के गीदम ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदनार में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियों सहित अधिकारियों ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्या शिकायतें सुनी और निराकरण हेतु आवश्यक पहल किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने विभाग द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया और शासन के द्वारा दिए जा रहे हैं योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए विभागों से शिविर में आए ग्रामीणों को इससे अवगत कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इन योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। इस मौके पर शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को अपनी समस्या शिकायतों से अवगत कराने का आग्रह करते हुए कहा कि यहां विभिन्न विभाग के मौजूद अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी आवेदनों पर प्रभावी कार्रवाई करें।
इस शिविर में ग्राम तुमरीगुंडा, चेरपाल, कऊरगांव, मुचनार, रोंजे, कासोली, गुटोली, मुस्तलनार तथा गुमलनार एवं अन्य पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए और अपनी समस्या एवं मांगो को लेकर अपना आवेदन विभागों द्वारा लगाए स्टालों में प्रस्तुत किया, इसके अलावा शिविर स्थल पर वन विभाग द्वारा पौधे में आम, पपीता, नींबू, नारियल, सुपारी, जाम सहित अन्य पौधे का वितरण भी किया गया।