अनाज भण्डारण केन्द्र ( FCI ) गोदाम का एसडीएम ने किया निरीक्षण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 27, 2024

अनाज भण्डारण केन्द्र ( FCI ) गोदाम का एसडीएम ने किया निरीक्षण



जिला  प्रतिनिधि=  भुनेश्वर ठाकुर

*गोदाम में भंडार कक्ष के रख-रखाव तथा साफ-सफाई की व्यवस्था को नियमित रूप से सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

 

दंतेवाड़ा, 26 सितंबर 2024। आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री जयंत नाहटा के द्वारा चितालंका बाईपास रोड स्थित शासकीय अनाज भण्डारण केन्द्र( FCI) गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाक रजिस्टर भण्डारित अनाज के रखरखाव को देखा तथा अनाज वितरण में सबसे पुराने लाटों का वितरण पहले करने के निर्देश दिए ताकि भण्डार गृह में बहुत समय तक पुराने लाट न रहे और आमजनों को नए चावल को आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा उन्होंने समय-समय पर क्वालिटी इंस्पेक्टर को नियमित रूप क्वालिटी चेक करने तथा गोदाम में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को भी कहा साथ ही उन्होंने खाद्यान्न  सुरक्षा के लिए भण्डार गृह में निर्धारित सुरक्षा मानकों अनुसार दवाइयों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। 

इसके पश्चात् एसडीएम द्वारा निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय विद्यालय का भी दौरा किया गया। यहां उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा सभी केन्द्रीय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल घोषित किए जाने के फलस्वरूप दिये जाने वाले लाभ-सुविधाओं को छात्रों को प्रदाय करने का निर्देश देते हुए विद्यालय के प्राचार्य को छात्र-छात्राओं हेतु खेल मैदान को ठीक करके उपयोग एवं खेल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer