बसना -विकासखंड बसना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सागर पाली में श्रीमती नोविना अमृत जगत सभापति जिला पंचायत महासमुंद के मुख्यआतिथ्य एवं सरपंच कालिंद्री अग्रवाल की अध्यक्षता में 5 सितंबर 2024 को संकुल स्तरीय शिक्षक दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। पी एल साहू प्रधान पाठक सागरपाली निमंकर पटेल नोडल प्राचार्य दुर्गापाली लक्ष्मण पटेल संकुल समन्वक श्याम भोई प्राचार्य ढूटिकोना सुखमोती चौहान प्रधान पाठक बीजराभांठा अंजलि साहू प्रधान पाठक कापुडीह,सिंधु सीटर बसना प्रमिला निषाद बसना सुधा चौरसिया सागरपाली वेदांती पटेल सागरपाली अभिमन्यु चौहान प्रधान पाठक सागर पाली शिक्षक गण जुगलाल पारेशवर बंसुलीडीह मुरलीधर पटेल सागरपाली उस्ताद अली सागरपाली मुन्ना अग्रवाल सरपंच प्रतिनिधि सोहन पटेल पूर्व जनपद पंचायत सदस्य एवं श्वेता चौहान कुंती पटेल रजनी चौहान रमिता भोई अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति वेदमोती धन मोती बंजारा उत्तरा बाघ दिल मोती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जान उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति नोवीना जगत सरपंच कालिंद्री अग्रवाल एवं विद्यालय परिवार ने मां सरस्वती का सामूहिक पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां समारोह में उपस्थित समस्त शिक्षकों को श्रीमती नोविना जगत ने शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षकों का कार्य केवल ज्ञान वितरण करना ही नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा प्रदान करने के लिए सभी क्षेत्रों में उनकी अहम् भूमिका रहती है जिसमें से मुझे भी एक क्षेत्र में जन सेवा करने का सौभाग्य मिला है। आज शिक्षकों का सम्मान करते हुए मैं अपने आप में बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और इसे मैं अपना सौभाग्य समझती हूं। अंत में इतना कहना चाहूंगी कि मुझे आप लोगों का आशिर्वाद और सहयोग सदैव मिलता रहे ताकि मैं समाज सेवा करने के लिए आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूं। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय सागरपाली के छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।