बसना - पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ ईकाई बसना के तत्वावधान में जिला स्तरीय गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता अलंकरण व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज 10 सितंबर दिन मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में संपन्न होगा।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ संपत अग्रवाल विधायक बसना,डॉ एन के अग्रवाल संयोजक विधानसभा क्षेत्र बसना, ओमप्रकाश चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता समाज सेवी,संजय शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा महासमुन्द,चन्द्रकुमार पटेल मिलो अध्यक्ष नगर पालिका सरायपाली, सुनील अग्रवाल समाज सेवी, अजय अग्रवाल अध्यक्ष राईस मिलर्स एसोसिएशन बसना, महंत लखनमुनि साहेब कबीर आश्रम तरेकेला, श्रीमती नोविना अमृत जगत सभापति जिला पंचायत महासमुन्द,प्रवीण खरे प्रदेश महासचिव पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, प्रखर अग्रवाल संस्थापक- संगम सेवा समिति सरायपाली होंगे। समारोह की अध्यक्षता पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान करेंगे।
बता दें कि सम्मान समारोह में समाज सेवा,शिक्षा , स्वास्थ्य,कला, खेल , वीरता,राजनीति,पत्रकारिता,रचनात्मक कार्यों एवं विभिन्न विधाओं में प्रतिभा हासिल किये गये व्यक्तियों का सम्मान किया जायेगा। बसना नगर के सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं का सम्मान किया जायेगा जिन्होंने प्रावीण्य सूची में शामिल होकर बसना का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में जिला व प्रदेश स्तर के पत्रकार साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
उक्त जानकारी आर के दास प्रदेश सह सचिव, अभय धृतलहरे कार्यक्रम प्रभारी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है।