जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाडा जिला के गीदम ब्लॉक के सरपंच संघ द्वारा आज दिनाक 01/10/2024 से जनपद सीईओ गीदम को हटाने की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए हैं। इस बाबत हड़ताल की सूचना लिखित में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गीदम को दी गई है ,सरपंचों का कहना है कि हमारे द्वारा पूर्व में भी विधायक महोदय दंतेवाडा एवं जिला कलेक्टर महोदय को दिनाक 23,10,2024 को जनपद सीईओ गीदम को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया था । हमें आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला एक तरफ जनपद सीईओ कार्यशैली एवं दुर्व्यवहार से हम सभी त्रस्त हैं, आज तक जनपद सीईओ गीदम का स्थानांतरण नहीं करने के कारण हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल हेतु बाध्य है । हड़ताल में ब्लॉक अध्यक्ष नाहरु राम कवासी प्रदेश महामंत्री कोपा कुंजाम ,जिला अध्यक्ष अनिल कर्मा ,बीजू कश्यप ,संतु कुंजाम ,विजय कश्यप ,उमेश कश्यप , श्रीमति कमला नेताम , राजो सोरी, रयतु राम मंडावी,मनोज कोर्राम , एवं गीदम ब्लॉक के अन्य सरपंच गण उपस्थित रहे।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट