*बुजुर्ग माता-पिता का आशीर्वाद ही सर्वोपरि है* =श्री अटामी
दंतेवाड़ा- वैसे तो वरिष्ठ जनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में हुए इस सम्मान को व्यक्त करते के लिए एवं बुजुर्गों की देखभाल, उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में और आम जनों को इस विषय में चिंतन की आवश्यकता के लिए विशेष तौर पर 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस में मनाया जाता है। इस कड़ी में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम, हाई स्कूल ग्राउंड में किया गया था। इस आयोजित कार्यक्रम में सभी ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकाय से लगभग 500 वृद्धजन, वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्री चैतराम अटामी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता की सेवा हमारा पहला कर्तव्य है। भारतीय परंपरा में बुजुर्ग माता-पिता का आशीर्वाद ही सर्वोपरि है। अतः मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। और हमने उन्हें सम्मानित उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील किया कि घर परिवार के शुभ अवसर पर अपने घर के वृद्धजनों के साथ कुछ समय अवश्य बताएं और उनके अनुभव और मार्गदर्शन का लाभ लेवें।
जिसमें 15 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल, 3 हितग्राहियों को सामान्य ट्राई साइकिल, 8 हितग्राहियों को व्हील चेयर तथा 31 वरिष्ठ नागरिकों को श्रवण यन्त्र एवं 50 नग छड़ी विधायक के द्वारा प्रदाय किया गया।