जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा से बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी व मावली माता की छत्र एवं डोली बस्तर दशहरा बाद रविवार सुबह अपने ग्रह ग्राम धर्मनगरी दंतेवाड़ा में वापस सुबह 0 3: 4 0 बजे आवराभाटा पहुंची। रेलवे क्रॉसिंग पास स्थित विश्राम स्थल पर माताजी ने आज दिनभर विश्राम किया । नगर कोटवार की अनुमति पश्चात संध्या 4:00 बजे बड़ी धूमधाम से जिया बाबा, पुजारी गण ,सेवादारों एवम बड़ी संख्या में भक्तों के साथ आतिशबाजी, धूम धड़ाके,आदिवासी बस्तर नृत्य दल एवं बड़ी संख्या की अगुवाई में आवाराभाटा से मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंची माता के दर्शन के लिए पूरे नगर वासी की भीड़ उमड़ पड़ी रही। इसी के साथ विश्व प्रसिद्ध 75 दिन तक चलने वाले बस्तर दशहरे का समापन हुआ। जिसमें स्थानीय विधायक श्री चैत्र राम अटामी राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती ओजस्वी भीमा मंडावी, पूर्व विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ,जनपद सदस्य सुलोचना कर्मा ,जनपद सदस्य रामू राम नेताम,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे ।
दंतेवाडा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट