मुस्लिम जमात बसना के मुतवल्ली बने अशरफ गिगानी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 7, 2024

मुस्लिम जमात बसना के मुतवल्ली बने अशरफ गिगानी


 


बसना - मुस्लिम जमात बसना के मुतवल्ली का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत् छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के  दिशा निर्देश पर मुस्लिम जमात खाना में निर्वाचन संपन्न हुआ। चुनाव संचालन की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यीय दल जिसमें हाजी जब्बार कुरैशी,आरिफ बेग शिक्षक,मो अलीम खान शिक्षक,मो अशफाक खान अधिवक्ता,शेख इल्यास,श्री गफ्फार,नियाज खान अख्तर डेडा की उपस्थिति में मतगणना अधिकारी आरिफ बेग के द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्लिम जमात मुतवल्ली के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले में अशरफ गिगानी,असलम खान, गुलाम जिलानी शामिल रहे। मुस्लिम समाज के चुनाव में कुल 755 मत पड़े।755 मतों में अशरफ गिगानी को 567,असलम खान को 170 और गुलाम जिलानी को मात्र 17 मत मिले।एक मत निरस्त पाया गया।अशरफ गिगानी ने असलम खान को 397 मतों से परास्त कर मुस्लिम जमात के मुतवल्ली बनने का गौरव हासिल किया। मुस्लिम जमात के लिए मुतवल्ली का पद महत्वपूर्ण माना जाता है। चुनाव संचालन एवं पारदर्शिता हेतु छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने यह दल गठित किया था। मोहम्मद अशरफ गिगानी के मुतवल्ली निर्वाचित होने पर मुस्लिम जमात बसना के पूर्व मुतवल्ली मोहतसीब दानी,राजिक रिजवी, हुसैन अशरफी, डॉ मेहमूद खान, इरफान गिगानी,सलीम खान, इमरान अहमद, इब्राहिम कादरी, मुश्ताक अशरफी सहित मुस्लिम जमात के लोगों ने मुबारकबाद दी है।

Post Bottom Ad

ad inner footer