जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा सोमवार को दोपहर 1 बजे से बीजेपी कार्यालय चितालंका में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के द्वारा जिले में जारी बीजेपी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में दंतेवाड़ा संगठन प्रभारी श्रीनिवास राव मद्धि,विधायक चैतराम अटामी सहित भाजपा जिला और नगर संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा संगठन महामंत्री मंत्री पवन साय ने सदस्यता अभियान को एक नई ऊँचाई पर ले जाने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की दृष्टि से यह अभियान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, सदस्यता अभियान में किए गए परिश्रम का सुखद परिणाम हमें इन चुनावों में देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर इस अभियान को ना केवल ऐतिहासिक बनाना है बल्कि लक्ष्य को पारकर के एक नया कीर्तिमान बनाना है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संतोष गुप्ता ने किया एवं आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष सत्यजीत चौहान ने किया | इस दौरान समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित हुए |