पचपेड़ी के ग्रामीण परेशान रोड कों ध्वस्त करने के बाद नही किया गया रिपेयरिंग PHE विभाग की लापरवाही कों भूगत रहे ग्रामीण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 19, 2024

पचपेड़ी के ग्रामीण परेशान रोड कों ध्वस्त करने के बाद नही किया गया रिपेयरिंग PHE विभाग की लापरवाही कों भूगत रहे ग्रामीण


पचपेड़ी के ग्रामीण परेशान रोड कों ध्वस्त करने के बाद नही किया गया रिपेयरिंग PHE विभाग की लापरवाही कों भूगत रहे ग्रामीण


पचपेड़ी के ग्रामीण परेशान, रोड की दुर्दशा पर रोष

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ तहसील अंतर्गत पचपेड़ी के ग्रामीणों की परेशानी अब अपनी चरम सीमा पर है। यहां की गलियो सड़क को पीएचई विभाग द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद से रिपेयरिंग का कोई काम नहीं हुआ है, और ग्रामीण इसकी लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं।"

क्षतिग्रस्त सड़क, कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क, ग्रामीणों की नाराजगी

"गांव की यह सड़क, जो ग्रामीणों के लिए , अब धूल और गड्ढों का गढ़ बन गई है। पीएचई विभाग ने इस सड़क को खुदाई के लिए तोड़ दिया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी मरम्मत का कोई नामोनिशान नहीं है।"




सड़क खराब होने की वजह से हमें बहुत समस्या हो रही है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है, और एंबुलेंस भी यहां नहीं आ सकती"ग्रामीणों का कहना है हमने टंकी का काम करने वाले एव ठेकेदार कों बार बार शिकायत कि है बावजूद पीएचई विभाग के अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। खासकर बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। कई जगहों पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है"ग्रामीणों का आरोप है कि पीएचई विभाग की लापरवाही के कारण न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि उनके दैनिक जीवन में भी कठिनाइयां आ रह (ग्रामीण)


ने मीडिया की टीम कों जानकारी देते हुए बताया की अगर जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।"

"अब देखना यह है कि विभाग कब जागेगा और कब इस समस्या का समाधान होगा, ताकि पचपेड़ी के ग्रामीण राहत की सांस ले सकें""पचपेड़ी के ग्रामीणों की यह समस्या कब तक जारी रहेगी, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल उनके सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है।"

Post Bottom Ad

ad inner footer