जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाडा सर्व आदिवासी समाज विकासखंड इकाई गीदम द्वारा आज जिला मुख्यालय दंतेवाडा पहुंच कर प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय दंतेवाडा में विभिन्न पदों को लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू है, जानकारी एवम प्रशिक्षण के अभाव में जिले भर के स्थानीय युवक युवतियां वंचित रहते हैं। जिले में प्रशिक्षण केंद्र खोलने से स्थानीय युवक युवतियां को भर्ती की जानकारी के साथ चयन हेतु बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी। इसके साथ ही स्थानीय युवक युवतियां जिले में आसानी से अपने गृह जिले में रोजगार उपलब्ध हो पायेगा,प्रशिक्षण केंद्र खोलने से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को भर्ती हेतु पूर्ण रूप से तैयारी करने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज गीदम ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार वेट्टी,उपाध्यक्ष बीजू राम कश्यप, मंगडू कड़ती, कुमा राम वेक , बलदेव कश्यप,अनिल कर्मा, रामनाथ पुजारी,रयतु राम मंडावी, अनिल वेको , सुदराम भास्कर सहित अन्य सदस्य गण उपस्तिथ रहें।