सांकेतिक फोटो
बसना - बसना नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पीछे साईं कालोनी में चोरों ने चार पांच घरों में ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत बसना के वार्ड नंबर 11 साईं कालोनी में चोरों ने चार पांच घरों में ताला तोड़कर चोरी किया है। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर सी सी टीवी फुटेज सहित चोरी के संबंध जांच कर रही है। ग्रामीणों क्षेत्रों के निवासी जिन्होंने सांई कालोनी में मकान बना कर विगत कई वर्षों से निवासरत हैं। दीपावली त्यौहार मनाने के उद्देश्य से अपने गांव गये हुए थे। सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि बसना शहर में एक साथ चार पांच घरों का ताला टूट जाता है और बसना पुलिस को भनक तक नहीं लगती। रात्रि में पुलिस गश्त नहीं करती क्या --? अगर पुलिस बराबर गश्त करती तो शायद चोरी की घटना नहीं होती।शहर में निवास करने वाले नागरिकों को चोरी होने से भय सताने लगा है। अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चोरी की घटना से क्षेत्र में खलबली मची हुई है।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष एक साथ शहर के मुख्य मार्ग में जनपद पंचायत के पास 17 शटर को तोड़ कर चोरी की घटना हुई थी, चोरों को बसना पुलिस आज तक नहीं खोज पाई।
*चोरी एवं अन्य असामाजिक घटना जिसका मूल कारण है अवैध शराब की बिक्री
बसना शहर के प्रत्येक वार्डो में अवैध महुआ की बिक्री खुले आम की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चोरी, डकैती, हत्या, आत्महत्या, बलात्कार की घटनायें जो घटित होती है जिसमें 99% घटनायें अवैध शराब के कारण होती है। अवैध शराब की बिक्री तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाकर बंद किया जाना चाहिये ताकि चोरी जैसे घटना न घटे। सांई कालोनी में चोरी की घटना हुई है उसी कालोनी में ही भारी मात्रा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।