सरायपाली- आदर्श पत्रकार संघ के तत्वावधान में मंडी प्रांगण सरायपाली में आदर्श पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमिताभ पॉल एवं साथियों द्वारा हमाल संघ सरायपाली के साथ हर्षोल्लास पूर्वक दीपों का महापर्व दीपोत्सव दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमालो के सुरक्षा के लिए ग्रुप बीमा से लेकर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा , हमालो के होनहार प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा के क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने सहित विभिन्न विषयों पर आवश्यक चर्चा की गई।
आदर्श पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमिताभ पाल ने अपनी विचारों को साझा करते हुए कहा कि अंचल में हर वर्ग का दीवाली मिलन समारोह होता है किंतु हमालों का नहीं होता था, जिसका शुभारंभ आदर्श पत्रकार संघ के द्वारा किया गया। गर्मी तपती धूप, ठंड बारिश के समय कड़ी मेहनत करने हमाल साथियों का सम्मान कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन्हें नहीं मिल पाता, शासन से मांग करेंगे जिसका लाभ इन्हें मिले।आदर्श पत्रकार संघ हमाल साथियों का संरक्षण करते हुए इनके और इनके परिवार की सुरक्षा और विकास के लिए हम कृत संकल्पित रहेंगे। पत्रकारिता का जुड़ाव हमेशा समाज सेवा से रहा है।समाज के विकास एवं आम जनता के हित में सच को आईना दिखाने का कार्य पत्रकार करता है। हम आने वाले समय में आदर्श पत्रकार संघ के बैनर पर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। दीवाली मिलन समारोह में हमाल साथियों सम्मान किया गया है जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना व चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त अवसर पर क्षेत्र के हमाल साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे।