जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर
**गीदम ब्लॉकके खिलाड़ी बने बना ओवरऑल विजेता**
*जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने खिलाड़ियों को दी संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने की दी शुभकामनाएं*
दंतेवाड़ा,प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा बस्तर जिले के अंदरूनी इलाकों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बस्तर ओलंपिक 2024 के रूप में एक अवसर, एक मंच दिया गया था । जिसमें स्थानीय खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को बेहतर करते हुए बड़े अवसर की ओर बढ़ सकते हैं। इस क्रम में मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में आज 02 दिवसीय जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2024 का समापन हुआ। जिसके तहत खेल मैदान में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के द्वारा दंतेवाड़ा, कुआकोंडा, कटेकल्याण, गीदम विकासखण्डों के खिलाड़ियों ने खो खो, कबड्डी, बॉलीबॉल, कराटे,तीरंदाजी,बैडमिंटन,फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग,रसाखींच, एथेलेटिक्स सहित अन्य खेलों में शामिल हुए और खेलभावना से खेलते हुए विजेता एवं उप विजेता बने और अपने स्कूल,विकासखंड तथा जिला का नाम रौशन किया। विजेता एवं उप विजेता तथा तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।
समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दंतेवाडा विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि आप सभी अपनी खेल प्रतिभा को खेलभावना से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इन खेलों में आप सभी ने अपना बेहतर प्रदर्शन विजेता एवं उप विजेता बने है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस खेल आयोजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता जरूर मिलेगी।